Oct 28, 2022

बुवाई को लेकर जागरुकता से ही बढ़ेगी गन्ने की मिठास

शरदकालीन गन्ना बुवाई को लेकर चीनी मिल मुण्डेरवा परिक्षेत्र में किसानों को जागरूक करने पर मिल प्रबंधन व उसकी कार्यदाई संस्था विशेष जोर दे रही है। जिससे की कम लागत में गन्ने की खेती से बेहतर पैदावार व अधिक लाभ दिलाने की सरकारी मंशा पूरी हो सके।   

         चीनी मिल मुण्डेरवा परिक्षेत्र में 937 हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना बुवाई का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर कार्यदाई संस्था एलएसएस के कर्मचारी व अधिकारी किसानों को प्रोत्साहित कर अपनी देखरेख में गन्ने की बुवाई करा रहे हैं। इधर बेमौसम बारिश से जलजमाव की स्थिति में भी खेती प्रभावित न हो इसे देखते हुए 15 लाख गन्ने के पौधे तैयार करने का कार्य चल रहा है। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की विशेष भागीदारी है। खेत तैयार हो जाने पर 94 हेक्टेयर क्षेत्र में ट्रेंच विधि से व 106 हेक्टेयर क्षेत्र में रिंगपिट विधि से गन्ना बुवाई के तय लक्ष्य के सापेक्ष कार्य चल रहा है।

कार्यदाई संस्था के कर्मचारी किसानों को मिट्टी के अनुरूप संबंधित प्रजाति के गन्ने की बुवाई करने की सलाह दे रहे हैं। पुरानी प्रजातियों को हटाकर नई प्रजातियों में को.0118, को. 98014,कोसा 13235, कोसा 8272 आदि की बुवाई कर किसान अधिक उपज के साथ ही मिल के हित में चीनी की अधिक परता दिलाने में भी मददगार हो सकते हैं। जलभराव वाले क्षेत्र में को. 98014, कोसा. 8279, कोसा. 8452 प्रजाति के गन्ने की बुवाई का सलाह दे रहे हैं।   

       
           रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: