गोण्डा - बीते 29 सितम्बर को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में जनपद में कार्यरत समस्त 16 ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धकों की सेवाएं शुक्रवार को समाप्त कर दी गईं। ऐसी स्थिति में अब ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधकों के पद को रिक्त माना जा रहा है। विभाग द्वारा लिए गए उक्त निर्णय के अनुपालन में जिले में कार्यरत सभी 16 विकास खण्डों के ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धको की सेवाएं दिनांक 30.09.2022 के अपरान्ह से समाप्त हो गई। इस आशय का आदेश जारी करते हुए सी एम ओ गोंडा ने जिले के सभी सी एच सी अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से सभी BPM को कार्यमुक्त कर किसी भी दशा में एक अक्तूबर से उनसे किसी भी प्रकार का राजकीय कार्य सम्पादित न कराया जाये।
Oct 1, 2022
सीएमओ के आदेश से मचा हड़कंप,16 सीएचसी केंद्रों पर तैनात BPM की सेवा समाप्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment