Sep 12, 2022

कस्तूरबा की बेटियों को मिलेगी छात्रावास की सुविधा

बस्ती। कप्तानगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही आठवीं की छात्राओं का एक किलोमीटर के दायरे में कक्षा नौ में प्रवेश होगा। वहां वह इंटर तक नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। इसके लिए सरकार कस्तूरबा गांधी विद्यालय कप्तानगंज के परिसर के बगल में छात्रावास निर्माण कार्य कराने जा रही है। इसके लिए शासन ने एक करोड़ 79 हजार रुपए स्वीकृत कर दिया है। पहली किस्त के रुप में 70 लाख रुपए भी मिल चुका है।

मौके पर विद्यालय परिसर में हॉस्टल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। नीचे का फ्लोर तैयार हो चुका है। दूसरी मंजिल पर काम चालू है। दो मंजिला छात्रावास में कुल 26 कमरे बनाए जाएंगे। निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करा रही है। जनवरी 2023 तक निर्माण पूर्ण कर छात्रावास को विद्यालय प्रशासन को सौंपना है।     
                हास्टल में रहने से लेकर खाने-पीने और जरूरी सामग्री जो भी खर्च होगा उसे भी सरकार देगी। इस योजना से बेटियां अब इंटरमीडिएट तक बिना बाधा पढ़ाई कर सकेंगी। जिला समन्वयक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि कप्तानगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत न होकर यहां हास्टल बनवाया जा रहा है। यहां पढ़ने वाली बेटियों का नौवीं कक्षा में दाखिला पास के इंटर कालेज में कराया जाएगा।

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: