आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर सात दिवसीय विद्युत समाधान शिविर का आयोजन 12 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है।उक्त जानकारी परसपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रामा जी ने दी है। उन्होंने बताया को 12 से 19 सितम्बर तक परसपुर विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत समाधान सप्ताह मनाया जाएगा और सप्ताह भर प्रत्येक कार्य दिवस की सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक विद्युत समाधान शिविर आयोजित होगा। जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं से सुगम तरीके से उनके बकाये बिलों का भुगतान,त्रुटि पूर्ण विद्युत बिल का नियमानुसार संशोधन, जले एवं खराब मीटर को बदले जाने के साथ साथ विद्युत सम्बन्धी अन्य समस्याओं का यथासम्भव त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने शिविर में पहुंचकर अपने बकाये विद्युत बिल का भुगतान करने तथा विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित समाधान के लिये जनसमान्य उपभोक्ताओं से अपील किया है।
No comments:
Post a Comment