Sep 11, 2022

छुट्टा मवेशी के चपेट में आकर बाइकसवार हुए चोटिल, पुलिस ने पहुँचाया सीएचसी

छुट्टा मवेशी के चपेट में आकर बाइकसवार हुए चोटिल, पुलिस ने पहुँचाया सीएचसी

आर के मिश्रा
गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के बेलसर मार्ग पर किसी छुट्टा जानवर के चपेट में आकर बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन किया तथा एम्बुलेंस को आने मे देर देखकर पुलिस टीम ने सवारी वाहन पर दोनों घायलों को बैठाकर उपचार के लिये घायलों को तत्काल परसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचाया। जहाँ पर चिकित्सक ने दोनों घायलों का उपचार शुरू किया। इस बाबत उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि परसपुर बेलसर मार्ग पर चँदई पाण्डेय पुरवा के समीप अयोध्या से परसपुर के तरफ आ रहे बाइक सवार दो लोग किसी जानवर के चपेटआने से अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल इलाज के लिये परसपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायलों से पूंछतांछ करके उनके घरवालों को सूचना दिया।बताया जा रहा है कि परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सकतपुर सरैयां निवासी शिवमंगल यादव एवं दुःखहरण गोस्वामी अयोध्या से वापसी अपने घर जा रहे थे। कि परसपुर बेलसर मार्ग पर रविवार की शाम को डेहरास के समीप किसी छुट्टा मवेशी के चपेट में आने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।

No comments: