सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य और संकुल ज्ञान विज्ञान मेला प्रभारी हरिश्चन्द्र वर्मा के निर्देशन में ज्ञान विज्ञान मेले में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रश्न मंच और वैदिक गणित प्रश्न मंच जैसी प्रतियोगिताएं हुई। छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के प्रदर्श (मॉडल) भी प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता तीन वर्गों बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरुण वर्ग स्तर पर आयोजित हुई। संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच में तरुण वर्ग के छात्रों एवं ज्ञान विज्ञान प्रश्न मंच के किशोर एवं तरुण वर्ग में विद्या मन्दिर रामबाग के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वैदिक गणित प्रश्न मंच के बाल तथा किशोर वर्ग में भी विद्या मन्दिर रामबाग के छात्रों ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही आचार्यों का और छात्र-छात्राओं का पत्र वाचन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसमें विज्ञान वर्ग के आचार्य पत्र वाचन में विद्या मन्दिर रामबाग के आचार्य अंकित कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गणित प्रदर्श में बाल वर्ग के तीन में से दो और तरुण वर्ग के तीनों मॉडलो को प्रथम स्थान मिला।
विज्ञान प्रदर्श के बाल, किशोर और तरुण वर्गों में विद्या मंदिर रामबाग को क्रमशः 3-3 स्थानों पर प्रथम विजेता रहने का गौरव प्राप्त हुआ। विद्यालय विज्ञान प्रयोग में भौतिक विज्ञान में प्रथम स्थान पर रहा। किशोर वर्ग एवं बाल वर्ग प्रयोग में तथा विज्ञान तरुण वर्ग पत्र वाचन में विद्यालय के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में सहदेव पाण्डेय, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अमरनाथ त्रिपाठी, विजय कुमार गुप्ता, राजेश मिश्र, टीपी मिश्र, सौरभ तुलस्यान आदि शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment