रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
बस्ती। सल्टौआ ब्लॉक सभागार में पंचायत सहायक संघ का चुनाव कराया गया। जिसमें संतोष चौधरी व सचिन चौधरी ने अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की। ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप व आशुतोष पांडेय की देखरेख में चुनाव हुआ। 74 पंचायत सहायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें संतोष चौधरी को 51 मत व सचिन चौधरी को 22 मत प्राप्त हुए व एक मत अवैध पाया गया। संतोष चौधरी 29 मत से विजयी घोषित किए गए। सतीश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरती मौर्या उपाध्यक्ष, राजेश्वर कोषाध्यक्ष, विवेक पटेल महामंत्री, सुनील ठाकरे सगंठन मंत्री, शिवप्रकाश चौधरी प्रवक्ता को मनोनीत किया गया। इस मौके पर शिवानी यादव, शालिनी, प्रिया, दुर्गा, रूपाली, दीक्षा दूबे, मोमीना खातून, शैलेश, रुपेश, शिवानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment