Sep 5, 2022

सरयू नहर में मिली संतकबीरनगर के युवक का लास

बस्ती । वाल्टरगंज थानांतर्गत सबदेइया गांव से होकर गुजरी सरयू नहर खण्ड चार में आज की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक युवक का शव उतराते देख हड़कंप मच गया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान संतकबीनगर जिले के दुधारा थानांतर्गत रक्सा गांव निवासी सुरेश गौतम (30) पुत्र रंगीलाल के रुप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।    

         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: