उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे ज्ञानपुर के पास स्थित पुलिया से तीन आरोपितों को पकड़ा गया है। इनमें आरोपी मुकेश यादव निवासी डुहरिया थाना हर्रैया और दो बाल अपचारी शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपी मुकेश यादव व अन्य बताया गया कि इनके गिरोह का सरगना शिवम उर्फ शुभम वर्मा निवासी बढ़या थाना कप्तानगंज बस्ती है। जिसके कहने पर हम लोग उसके साथ जाकर वाहन चोरी घटना को अंजाम देते है। बिकने के बाद पैसा मिलने पर मोबाइल फोन आदि खरीद कर अपना शौक पूरा करते है।
उन्होंने बताया कि एक बाइक इसी साल पंद्रह जून को हर्रैया थाने के बिचऊपुर से चोरी हुई थी। जबकि दूसरी बाइक 27 अगस्त को बरहपुर चमरहिया से गायब की गई थी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष कुमार सिंह, निरीक्षक अनीता यादव, एसआई दिलीप कुमार सोनी, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, रामपाल, कांस्टेबल उत्सव कुमार, पवन यादव, चन्द्रशेखर यादव, विश्वजीत शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment