सरयू नहर खंड-छह के अवर अभियंता सुधीर मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की जा रही है। 48 घंटे में पानी सभी जगह पहुंच जाएगा। रुधौली तहसील क्षेत्र के ग्राम दानूकुइयां, परसा, धनघटा, बभनी, हटवा बाजार, धौरुखोर खुर्द, महुआ, कत्थक पुरवा, गोठवा, डडवाकला, चांद चौरा, केशवापुर, पोखरमिट्टी, कानपारा, मुजैहनी, मुजहना सहित बीस गांव की करीब 100 एकड़ धान की फसल तीखी धूप से पीली पड़ गई है।
सरयू नहर खंड छह की हनुमानगंज से खलीलाबाद रजवाहा में पानी नहीं आया है। किसान कहते हैं कि विभागीय लापरवाही से फसल खराब हो रही है। कत्थकपुरवा के किसान रामकुमार ने कहा कि आशा के अनुरूप बारिश न होना, ऊपर से नहर में पानी न आने से किसान को मुट्ठी भर धान भी नहीं मिल सकेगा। क्योंकि पानी के बगैर धान की फसल पीली पड़ रही है।
इसी गांव के उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके खेतों में पानी की जरूरत है, मगर नहर सूखी है। अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक नहर में पानी नहीं आया।
इधर दूसरी नहर जो तहसील होकर बहादुरपुर की तरफ आती हैं उसमें भी पानी नहीं आता है उसके दायरे में भी 20 से 25 गांव आते हैं जैसे कि बनकटिया कोड़ी खगरी गुलरिहा ठठिया सेमरा आदि आते हैं।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment