Aug 19, 2022

युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली जीवनलीला, जाँच में जुटी पुलिस

युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली जीवनलीला, जाँच में जुटी पुलिस

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर अंर्तगत ग्राम धनावा निवासी 44 वर्षीय एक व्यक्ति की फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया। और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनावा निवासी नारायण मिश्रा ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि उसके बड़े भाई नमो नारायण मिश्रा 44 वर्ष धनावा चौराहा पर रहते थे। और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीते रात को उनके बड़े भाई ने फांसी लगा लिया। परिजनों को सुबह इसकी जानकारी हुई। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments: