Aug 19, 2022

तीस घंटे बाद मिला नदी में डूबे युवक का शव

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चांदपुर तटबंध पर सरयू नदी में डूबे युवक का शव गुरुवार को हादसे के करीब तीस घंटे बाद बरामद कर लिया गया। शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर टकटकवा गांव के पास नदी किनारे गुरुवार को उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान राजकुमार (32) के रूप में की। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।   दुबौलिया कस्बा निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू कस्बे में ही चाट की दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करता था। राजकुमार का अपनी पत्नी रीता देवी से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा बस्ती न्यायालय में विचाराधीन है। चाट की दुकान लगाने वाले राजकुमार के दो बच्चे दस वर्षीय जानवीं और आठ साल का आयुष पत्नी रीता के साथ उसके मायके बैरागल दुबौलिया में रहते हैं।

बुधवार की सुबह राजकुमार साइकिल से शौच के लिए घर से निकला था। कटरिया चांदपुर तटबंध पर खलवा स्थित ठोकर के पास पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर नदी गिर गया और पानी की धारा में डूबने लगा था। आसपास के लोगों की नजर पड़ी और जब तक मदद के लिए मौके पर पहुंचते मौके पर पहुंचते तब तक राजकुमार नदी के तेज बहाव में लापता हो चुका था। काफी प्रयास के बाद भी बुधवार को राजकुमार का पता नहीं चल सका था।   
घटना के दूसरे दिन गुरुवार को राजकुमार की तलाश के लिए आजमगढ़ से पीएसी बीसवीं बटालियन के आधा दर्जन गोताखोर जवान दोपहर बाद से ही सर्च ऑपरेशन में जुट गए थे। गुरुवार की शाम घटनास्थल से कटकवा गांव के पास नदी किनारे ग्रामीणों ने एक शव उतराता मिला। मौके पर पहुंचे परिजन ने शव की पहचान राजकुमार के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।     
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: