आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम भौरीगंज निवासी पीड़ित महिला हकीकुन ने थाने पर तहरीर देकर नामजद 4 आरोपियों के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के भौरीगंज निवासिनी पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर 18 अगस्त की सुबह 8 बजे विपक्षियों ने उसके घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी तथा जाते समय विपक्षियों ने जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर गांव के ही बदलू इदरीश भूसे बैधू के खिलाफ विधि संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला के तहरीर पर चार नामजद चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment