बस्ती जिले के महराजगंज छावनी में हाइवे पर नाल्हीपुर के पास गोरखपुर डिपो की बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने बस में फंसे घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लखनऊ से यात्रियों को लेकर गोरखपुर डिपो की बस बीती रात गोरखपुर जा रही थी। देर रात डेढ़ बजे जैसे ही बस छावनी थाना इलाके के नाल्हीपुर (रेड़वल) गांव के पास पहुंची तभी बस के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे परिवहन निगम की बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। ।
घटना में बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और चालक समेत लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को सीएचसी हर्रेया पहुंचाया। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम लग गया।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment