नगर पंचायत गायघाट के चक बंजारीजोत गांव में आने-जाने का रास्ता नहीं था। लोग बाग मालकान की जमीन से होकर आते-जाते हैं। इसमें बारिश में पानी भर जाता था। बृहस्पतिवार को रास्ते के लिए जमीन का चिन्हांकन कराने के बाद एसडीएम ने चिह्नित जमीन पर अतिक्रमण को साफ कराया।
एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। इसके बाद एसडीएम मय टीम नगर पंचायत के छोटकी गायघाट वार्ड पहुंचे और सार्वजनिक शौचालय व खलिहान की जमीन का निरीक्षण किया। जमीन पर कब्जेदारों को दो माह में वैकल्पिक व्यवस्था कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए। इस मौके पर लेखपाल आमोद आर्य, महेश कुमार, दीपक कुमार, बसंत लाल, पिंटू चौहान, सत्यभामा चौहान, विनोद चौहान, मनोज, सुरजन आदि मौजूद रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment