Aug 25, 2022

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 व्यक्ति गिरफ्तार


गोण्डा- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-40110/- रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते, 07 अदद मोबाइल फोन व 4 अदद मोटरसाइकिले बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना  इटियाथोक में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. विजय प्रकाश पाठक पुत्र रामरूप पाठक निवासी खैरी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।

02. दद्दन श्रीवास्तव पुत्र शिवमूरत लाल निवासी गल्ला मण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।

03. सोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी बड़गाँव थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। 

04. रिंकू पुत्र बाबूलाल निवासी बकठोरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्ड़ा ।

05. रिखी राम पुत्र हीरालाल निवासी तुलसीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।

06. जगदम्बा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी पण्डरी कृपाल (सुभागपुर) थाना कोतवली देहात जनपद गोण्डा ।

07. नकादू पुत्र मजीद निवासी साहबगंज नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।


पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0- 314/2022, धारा 13 जुआ अधिनियम थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।


बरामदगीः-

01. जमा तलाशी के ₹4410

02. मालफड़ से ₹35700 

03. 52 ताश के पत्ते 

04. 07 अदद मोबाइल 

05. 04 अदद मोटरसाइकिलें

गिरफ्तारकर्ता टीम-

01. निरीक्षक रामप्रकाश यादव मय टीम ।

No comments: