करनैलगंज/गोण्डा - भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित की गयी नीट परीक्षा परिणाम मे सफलता हासिल करके सरदार समरदीप सिंह ने अपने माँ बाप ,परिजन सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। करनैलगंज नगर के नामी गिरामी चिकित्साकेंद्र दर्शन क्लिनिक के डॉ गुरदीप सिंह सलूजा के सुपुत्र सरदार समरदीप सिंह सलूजा जिसकी वेसिक शिक्षा पी एस मेमोरियल स्कूल करनैलगंज में हुई। समरदीप सिंह ने आल इंडिया मे 2614 रैंक लाकर करनैलगंज का तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया फिलहाल उनका परिवार चिकित्सा सेवा मे पहले से ही लगा है। सरदार समरदीप सिंह की इस सफलता पर अखिल विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक ओ पी तिवारी तथा अभिनव सिंह खालसा सहित अन्य लोगो ने उन्हें शुभकामनायें दी।
Nov 2, 2021
कर्नलगंज-परिश्रम की बदौलत नीट में बनाया स्थान,समरदीप सिंह को मिल रही बधाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment