अंतिम संस्कार के लिए शमसान घाट में अतिरिक्त चबूतरे बनें , कोरोना से हो रही लगातार मौतें से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम दिखे।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बढ़ रहे कोरोना वायरस से मौतों की संख्या, जिससे अब श्मशान घाट में दाह संस्कार के बाद श्मशान घाट में नहीं ठंडी हो रही राख, इसी तरह शामली जनपद में भी मौतों की संख्या ने तांडव शुरू कर दिया है । लगातार मौतें हो रही हैं, जिला मुख्यालय से धीमान पूरा फाटक के पास स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ी। इसके अलावा गांव देहातों में भी कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है। श्मशान घाट से पता चला कि श्मशान घाट में लाशों की राख ठंडी नहीं हो पा रही। यहां अब हर रोज 3 से 6 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं । शमशान प्रबंधक का कहना है कि यहां पर्याप्त व्यवस्था ना होने से सात चबूतरे नए बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से 48 शव का अंतिम संस्कार किए जा चुके हैं। लगातार कोरोना व अन्य बीमारी से मौतों की संख्या बढ़ रही है।
No comments:
Post a Comment