Jul 17, 2025

105 दुकानों के लिए आए 1600 से अधिक आवेदन, नगर पालिका गोण्डा कर रही है पात्रता की जांच



गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर क्षेत्र के पटरी दुकानदारों और ठेला चालकों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर देने के लिए मॉडल वेंडिंग जोन में दुकान आवंटन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की अनूठी पहल की है। गोंडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थापित तीन मॉडल वेंडिंग जोन में दुकानों का आवंटन अब ओपन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य दुकान आवंटन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और केवल पात्र आवेदकों तक ही दुकानें पहुंचाना है।
यह व्यवस्था एक पारदर्शी और निष्पक्ष आवंटन प्रणाली की मिसाल बनेगी, जिससे पात्र आवेदकों को बिना किसी भेदभाव के दुकानें मिलेंगी और किसी तरह की अनियमितता की गुंजाइश नहीं बचेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन वेंडिंग जोन का उद्देश्य न केवल पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित स्थान देना है, बल्कि शहर के प्रमुख इलाकों में यातायात व्यवस्था में सुधार और स्ट्रीट फूड कल्चर को बढ़ावा देना भी है। स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इन वेंडिंग जोन का संचालन वेंडर मैनेजमेंट कमेटी और नगर पालिका परिषद की निगरानी में ही होगा। शहर के सैकड़ों छोटे दुकानदारों को इससे रोजगार और सम्मानजनक व्यवसाय का अवसर मिलेगा।

*105 दुकानों के लिए 1600 से अधिक आवेदन*
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वेंडिंग जोन के आवंटन में किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद स्तर पर प्राप्त 1600 से अधिक आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। सभी पात्र आवेदकों के बीच टाउन हॉल में ओपन लॉटरी निकाली जाएगी, जिसमें प्रत्येक आवेदक को समान अवसर मिलेगा।


*23 और वेंडिंग जोन विकसित होंगे*
एसडीएम विशाल कुमार (प्रभारी अधिशासी अधिकारी) ने बताया कि पहले चरण में इन तीनों को मॉडल वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां कुल 105 दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इसमें, पहले वेंडिंग जोन (सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से बाउंड्री तक) में 40 दुकानें, दूसरे वेंडिंग जोन (गांधी पार्क मेन गेट से एलबीएस चौराहा तक) में 34 दुकानें और तीसरे वेंडिंग जोन (नेकी की दीवार से जीआईसी गेट, बहराइच रोड) में 31 दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान के लिए ₹15,000 प्रीमियम निर्धारित किया गया है। 
प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोंडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वर्तमान में कुल 23 वेंडिंग जोन चिन्हित हैं। अगले चरण में शेष वेंडिंग जोन को भी इसी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

No comments: