Jul 17, 2025

गोंडा में नाबालिग बालिका लापता, पुलिस ने तलाश तेज की




गोण्डा  -  कोतवाली नगर क्षेत्र के पोर्टरगंज पथवलिया मोहल्ले से एक नाबालिग बालिका के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में स्थानीय थाने पर अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोर्टरगंज पथवलिया निवासी पारसनाथ की पुत्री रोशनी बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। इस संबंध में पीड़िता की मां ननकू द्वारा थाने पर तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मु०अ०सं० 479/2025 धारा 87 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बालिका की तलाश के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर पूछताछ व संभावित ठिकानों पर दबिश के बावजूद अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि बालिका को सकुशल बरामद करना बाल हित में अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। परिजन भी बेटी की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं।

No comments: