गोण्डा - थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी रोशन लाल की नाबालिग पुत्री सोनिया के गुमशुदा होने के मामले में पुलिस की ओर से तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लग सका है। मामले के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी रोशन लाल निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर ने अपनी पुत्री सोनिया की गुमशुदगी की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है। मगर प्रयासों और कई संदिग्धों से पूछताछ के बावजूद अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही आम जनमानस से भी अपील की गई है कि यदि किसी को भी सोनिया के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल थाना को सूचित करे।
No comments:
Post a Comment