लखनऊ - धर्मांतरण का मास्टर माइंड छांगुर के धर्मांतरण खेल की जमीनी जड़ को खोदने का तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छांगुर का साम्राज्य खात्मे की ओर है। छांगुर के कई करीबियों, सहयोगियों भी कार्रवाई की जद में आ चुके हैं और छांगुर गिरोह के सुनियोजित इस्लामी एजेंडे की परतें खुलती जा रही हैं। छांगुर गिरोह पर कई युवतियों के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म , सिगरेट से जलाकर यातना देना तथा वीडियो से ब्लैकमेल जैसा गंभीर आरोप लगा है। यही नहीं बल्कि सनातन में वापसी पर पीड़िता को सऊदी से धमकी मिलने की बात सामने आई है,सऊदी अरब से भारत तक धर्मांतरण का अलग कोडवर्ड बनाया गया था। "धरती पलट" के नाम पर बना गिरोह 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण करा चुका है। अबू हुरैरा से उम्मे रकीबा तक, धर्मांतरण में लोग शामिल बताए जा रहे हैं ।
Jul 17, 2025
छांगुर के कारनामे की खुली परतें, लड़कियों के जिस्म को सिगरेट से था जलाता, सामूहिक रेप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment