कोविड-19 प्रबंधन के राहत भारत सरकार को मिला, दुनिया भर से सहायता , 9200 ऑक्सीजन कांट्रेक्टर, 5243 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 5913 वेंटिलेटर, 3.44 लाख रेमडेसीविर इंजेक्शन अब तक भारत में दूसरे देशों ने राहत व बचाव के लिए भेजा।
भारत में कोविड-19 के मामले में आए अभूतपूर्व उछाल को देखते हुए भारत सरकार को उसके खिलाफ लड़ाई में विभिन्न देशों संगठनों से 27 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021तक् दान
चिकित्सा सामग्री और राहत उपकरणों की सहायता प्राप्त हो रही है ।भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों में आने वाली वैश्विक महामारी को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश को पहुंचाने के लिए तंत्र के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है । अभी तक कुल मिलाकर 9200 कंस्ट्रेक्टर, 5243 ऑक्सीजन सिलेंडर , 5913 वेंटीलेटर, 19 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट व 3.44 लाख रेमडेसिबिर इंजेक्शन को 20 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक वायु मार्ग और सड़क के द्वारा भेजा गया।
No comments:
Post a Comment