गोण्डा-शिक्षा में आईसी टी का अनुप्रयोग और आइसीटी द्वारा शैक्षिक सामग्री का प्रयोग आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज
पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश सम्मिलित हुई।
मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी सिंह शिक्षा विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
उन्होंने इस मंडल स्तरीय वेबीनार के लिए एडुलीडर्स टीम यूपी व इसमें शामिल शिक्षकों की सराहाना करते हुए शुभकामना दी।अपने सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि आईसीटी का उचित दिशा में प्रयोग होना चाहिए।बच्चों को विजुअल शिक्षण के बाद बच्चो से संवाद करें।शिक्षा में शिक्षक ही मत्वपूर्ण होता है न कि कोई कंप्यूटर, मोबाईल,लैपटॉप या उपकरण का।
पारम्परिक ‘शिक्षक-केन्द्रित’ शिक्षण पद्धति से ‘’शिक्षार्थी-केन्द्रित’ पद्धतियों की ओर जाने में समर्थता प्रदान करने व सहयोग करने के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों के रूप में आईसीटी को देखा जाता है।
प्रमुख वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में हिमाचल प्रदेश से नेशनल आई सी टी एवार्डी अमित मेहता जुड़े।
मेहता राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार विजेता, शोधकर्ता, मास्टर ट्रेनर हैं।
वह देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपने लेक्चर दे चुके हैं।उन्होंने वेकलेट के प्रयोग व महत्व को समझाया उन्होंने पीपीटी के माध्यम से शैक्षिक सामग्री को स्टोर करने व छात्रों को उपलब्ध करवाना बताया। इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने वेब पेज, कलेक्शन,नोट आदि को ऑनलाइन इस्तेमाल करते हुए साझा किया।
यह वेबिनार गोण्डा के शिक्षक मनीष वर्मा, मो०आलम खान रवि प्रताप सिंह और
के नेतृत्व व सहयोग से चलाया जा रहा है।
जिससे सभी शिक्षकों लाभान्वित हो रहें हैं। वेबिनार के समाप्ति पर ने सभी वक्ताओं तथा सभी शिक्षकों का धन्यवाद दिया
वेबिनार के अंतिम पड़ाव में शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासा अनुसार प्रश्न भी पूछे जिनका जवाब विशेषज्ञों ने दिया।
कार्यक्रम में आकांक्षा पाण्डेय, मोहम्मद मिर्जा, सुषमा मौर्या, विभा सिंह, अनिमा सिंह, राम नारायण मिश्रा सहित अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
यह दस दिवसीय वेबिनार अभी आगे भी गतिमान रहेगा।
No comments:
Post a Comment