Sep 20, 2020

हर्रैया:-गिरोह संगठित करके अपराध करने वाले के खिलाफ छावनी पुलिस ने किया कानूनी कार्यवाही


बस्ती

हर्रैया:गिरोह संगठित करके अपराध करने वाले के खिलाफ छावनी पुलिस ने किया कानूनी कार्यवाही!
 

छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय द्वारा भिन्न भिन्न थाना क्षेत्र के अपराधी जो अपना गिरोह संगठित करके थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत अपराध में संलिप्त रहे हैं!

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के क्रम में 8 नफर अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 3(1)उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है!

अभियुक्त गण का विवरण
1-शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र बृजेश पाठक ग्राम ड्डहवा मिश्र थाना छावनी बस्ती।
2-योगेश दुबे उर्फ चिंगारी दुबे उर्फ लक्की पुत्र राजेश दुबे ग्राम बड़हर खुर्द थाना हरैया बस्ती ।
3-उत्कर्ष उर्फ मंटू माइकल पुत्र भानु प्रताप सिंह ग्राम तरना थाना हरैया बस्ती।
4-सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत ग्राम ड्डहवामिश्र थाना छावनी बस्ती ।
5-मोहन उर्फ मनमोहन मित्र पुत्र राजेश मित्र ग्राम ड्डहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती ।
6-गोलू पांडे उर्फ विवेक पांडे पुत्र जोखू पांडे ग्राम शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती।
7- अनूप कुमार मिश्रा पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा ग्राम ड्डहवा मिश्रथाना छावनी जनपद बस्ती।
8-अंकुर पांडे पुत्र राजकुमार पांडे ग्राम भदासी थाना हरैया जनपद बस्ती।
मु0अ0सं0237/2020धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना छावनी बस्ती।

    बस्ती से संवाददाता एम,के, पाठक की रिपोर्ट

No comments: