Sep 20, 2020

बस्ती:बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में 6 जिलों के कोरोना मरीजों का होगा उपचार:कालेज के प्राचार्य ने दी जानकारी


बस्ती

बस्ती:बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में 6 जिलों के कोरोना मरीजों का होगा उपचार:कालेज के प्राचार्य ने दी जानकारी!

महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में अब 6 जिलों के कोरोना संक्रमितों का होगा इलाज!
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. नवनीत कुमार ने दी जानकारी !
बस्ती जिले में स्थित महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में अब आस पास के!
6 जिलों के कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा!
इस बात की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ नवनीत कुमार ने बताया कि!
बस्ती मंडल के तीनों जिलों के अलावा!
देवरिया,कुशीनगर व महराजगंज जिले के गंभीर मरीजों का इलाज होगा!
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबंध ओपेक चिकित्सालय कैली में!
200 से अधिक कोविड-19 संक्रमितों को भर्ती कराया गया है!
जहाँ उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है!
वेंटिलेटर को भी सक्रिय कर दिया गया है!
इस समय 4 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है!
जिनकी देखरेख डाक्टरों की पूरी टीम कर रही है

     बस्ती से संवाददाता एम,के, पाठक की रिपोर्ट

No comments: