
बस्ती:सीडीओ ने कलवारी में चल रहे टीकाकरण सत्र का किया निरीक्षण,कर्मचारियों में मचा हडकंप!
शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर अंतर्गत!
कलवारी बाजार में चल रहे टीकाकरण सत्र का!
मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने औचक निरीक्षण किया!
दोपहर 1 बजे पहुंची सीडीओ ने सत्र पर मौजूद प्रसुताओं से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली!
वहीं महिलाओं ने बताया कि उनका प्रसव स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ था!
उन्हें प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत!
मिलने वाली सरकारी सहयोग राशि मिल चुकी है
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने सत्र का संचालन करा रही शशि वर्मा से!
गर्भवती महिलाओं की जांच किट आदि की जानकारी ली
बस्ती से संवाददाता एम,के, पाठक की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment