गोंडा - सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान एक युवक असलहा लेकर वहाँ पहुंच गया। भारी भीड़ के बीच खुलेआम असलहा देखकर मौजुद पुलिसकर्मियो के होश उड़ गये । पुलिस ने दौड़कर युवक को असलहे समेत हिरासत मे ले लिया, और उससे पूछताछ करने लगी। असलहा समाजवादी पार्टी की एक महिला नेत्री का बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर असलहे को निरस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गुरुनानक चौराहे का है जहां सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला,जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव व सपा के सदर सीट से प्रत्याशी रहे सूरज सिंह समेत बड़ी तादात में नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक खुलेआम कमर मे असलहा लगाकर भीड़ में पहुंच गया। पुलिस की निगाह युवक के असलहे पर पड़ी तो उसके होश उड़ गये। फौरन पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसे लेकर कोतवाली चली गई। सरेआम असलहा मिलने से पुलिस के आला अफसर भी आनन फानन मे नगर कोतवाली पहुंच गये और युवक से पूछताछ शुरू कर दी गई। हालांकि युवक ने बताया कि असलहा लाइसेंसी है और समाजवादी पार्टी की एक महिला नेत्री का है। चूंकि वह प्रदर्शन मे शामिल थी इसलिये असलहा उसे दे दिया था। हालांकि पुलिस ने पकड़े गये उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि धरना प्रदर्शन के बीच असलहा लेकर आना गैरकानूनी है। असलहे को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही। उधर सपा कार्यकर्ताओ द्वारा कानुन व्यव्स्था समेत 22 अन्य विन्दुओ को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौपा विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता सपा दफतर से आगे जाना चाहते थे लेकिन उन्हे वही रोक दिया गया। करनैलगंज मे भी पुर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह, बैजनाथ दुबे की अगुवाई मे सपा कार्यकर्ताओ द्वारा उपपजिलाधिकारी ज्ञानचंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौपा गया।
Sep 21, 2020
सपा के प्रदर्शन के दौरान खुली रिवाल्वर लेकर पहुँचा युवक गिरफ्तार,सपा ने सौपा 22 सुत्रीय ज्ञापन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment