Sep 20, 2020

पुलिस अधीक्षक ने थाना छपिया थाने का किया रात्रि मे औचक निरीक्षण,दिये जरुरी निर्देश।

गोंडा- नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पान्डेय का ताबड़तोड़  निरिक्षण जारी है इटियाथोक थाने के निरिक्षण के बाद  उन्होने बीती रात्रि मे छपिया थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, मालखाना, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई व लंबित विवेचनाओ/ प्रार्थना पत्रो का अतिशीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गैर इरादतन हत्या,बलवा आदि के प्रकरणों व सम्पत्ति /भूमि विवाद के प्रार्थना पत्रो का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का  प्रयोग करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीँ थाने पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतू सम्बंधित को निर्देश दिया।

No comments: