करनैलगंज/ गोंडा - बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आन लाईन राज्य स्तरीय काब्य पाठ का आयोजन हुआ,जिसमे बुधवार को परवाज के पांचवे एपिसोड का आयोजन की अध्यक्षता अखिलेश पान्डेय व संचालन जनार्दन पान्डेय के साथ अदील मंसूरी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक कमिश्नर इंडस्ट्रीज बाराबंकी शिवानी सिंह रहीं। आयोजित एपिसोड के चयनित शिक्षक मोहम्मद याकूब सिद्दीकी अज्म द्वारा कुछ इस तरह गजल क शेर पढ़े।
हसरतें दिल की मुकम्मल फिर कहानी क्यूँ न हो, हो गई जब दीद उनकी शादमानी क्यूँ न हो। बांसुरी से श्याम की नगमे जो निकले प्यार के, फिर भला सौ जान से राधा दीवानी क्यूँ न हो। उम्र पर इंसानियत का दर्श जो देते रहे,आज भी उनकी दिलों पर हुक्मरानी क्यूँ न हो। जो हुये कुर्बा वतन की आन पर हंसते हुये, नाम पर उनके कोई कायम निशानी क्यूँ न हो। अज्म है पेशे नजर क़ुर्ब्सनिये अब्दुल हमीद, फिर निछावर देश पर अपनी जवानी क्यूँ न हो।एसआईईटी की डारेक्टर ललिता प्रदीप, बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर, सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डॉ0 रेनू देवी, मृदुला शुक्ला, दीनबन्धु त्रिपाठी, मंसूर अहमद, शिवम सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम खूब सराहा गया।
No comments:
Post a Comment