Aug 12, 2020

भारी बारिश के बीच मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी,आज भी होगा जन्मोत्सव का कार्यक्रम।

करनैलगंज/गोण्डा - मंगलवार को रात्रि मे हुई झमाझम बारिश के बीच जगह-जगह-जगह वासुदेव देवकी नंंद्न श्रीकृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव बड़े  ही धूमधाम व हर्षॉल्लास के वातावरण मे मनाया गया। इस सुअ वसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की बहुत ही मनोहारी झांकिया सजाई  गई  तथा पूरी रात्रि भजन कीर्तन  का दौर जारी रहा। मंगलवार  की अर्धरात्रि मे ठीक 12 बजते ही मठ मंदिरो तथा अन्य जगहों  पर  संख व घन्टा की ध्वनियो से गगन     गुंजायमान हो उठा। भक्त अपने आराध्य श्रीकृष्ण जी की भक्ति से सरोबोर हो उठे। यशोदा नंदन के जन्मोत्सव पर जगह जगह प्रसाद का भी वितरण हुआ। वहीँ आज बुधवार को दुसरे दिन भी कई स्थानो पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है । क्षेत्र मे तमाम जगहों पर बड़े ही श्रध्दा व उमंग के साथ बड़े जोरो से लोग इसकी त्यारियों मे जुटे हैं

No comments: