Aug 11, 2020

दबंगो का कहर, मारपीट के बाद घर मे आग लगाने का आरोप,गृहस्थी जलकर खाक।

करनैलगंज/गोंडा - स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत एक गाँव में  दबंगो द्वारा घर मे घुसकर मार पीट करके के बाद घर मे आग लगाने का मामला प्रकाश मे आया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।मामला करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत विवियापुर अबधूत नगर का है। जिसमे उसी गाँव निवासी राजकुमार तिवारी ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया है कि, पूर्व के एक मामले में उसने कोतवाली में गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । उसी से नाराज लोगो ने सोमवार की देर शाम उसके घर पहुंचकर जान से मार देने की धमकी देते हुये सुलह समझौता का दबाव बनाना  शुरु कर दिया,तथा हामी  न भरने पर  दबंगों ने उसे मारना शुरू कर दिया। किसी तरह से वह वहाँ  से अपनी जान बचाकर भाग गया । इसके बाद दबंग घर मे घुसकर परिवार के अन्य सदस्यो की पिटाई करते हुये लूटपाट करने लगे। इतना ही नहीं  पीड़ित  ने जाते वक्त घर मे आग लगाने का भी आरोप लगाया है । पीड़ित राजकुमार  बताया कि उसकी माँ का स्वर्गवास हो गया था उनकी तेरहवीं के लिये घर में रखा करीब 25000 रुपया नकद व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मामले मे हल्का इंचार्ज गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि मामला  पूर्व की रंजिस का है जिसमे सोमवार की शाम को उसी गांव के सूरज नाम के व्यक्ति ने राजकुमार तिवारी के छप्पर में आग लगा दिया है। जिसका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, तथा उन्होने बताया कि शेष आरोप निराधार है।



No comments: