Aug 11, 2020

कोरोना की मार से बेहाल हुआ करनैलगंज, 73 टेस्ट मे 9 लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि,4 पुलिसकर्मी भी शामिल।


करनैलगंज/गोण्डा -  क्षेत्र मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण  के चलते अब लोग बहुत  ही खौफ मे हैं कुछ दिनो से कस्बा सहित ग्रामीण  क्षेत्रो मे इस महामारी की कई लोगो मे पुष्टि हो चुकी है। तथा विगत दिनो नगर व करनैलगंज ब्लाक के एक गाँव मे एक  पूरा परिवार ही कोरोना से संक्रमित हो चुका है। इसके अलावा आये दिन  कस्बे मे किसी न किसी मोहल्ले मे कोई न कोई कोरोना की चपेट मे आ ही जाता  है। मंगलवार  को सीएचसी  पर 73 लोगो की जांच  मे एक बार  फिर 9 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमे कस्बा अन्तर्गत 8 लोगो मे चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं ।तथा  वहीँ एक व्यक्ति चचरी क्षेत्र का बताया गया  है। कुछ भी क्षेत्र मे खासकर कस्बे मे कोरोना संक्रमितो की लगातार बढ़ रही तादात जहाँ एक ओर भयानक खतरे की घंटी है,वहीँ दूसरी ओर आमजनमानस  मे दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है।

No comments: