Feb 12, 2020

धारदार हथियार से हमला, पति-पत्नी पर जानलेवा हमला,पत्नी मरणासन्न।


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मुंडेरवा गांव में अज्ञात बदमासों ने पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया,घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया, लेकिन उन्हें नाजुक हालत में गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताविक कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरवा गाँव निवासी है प्रेमलाल अपनी पत्नी मीना 59 के साथ कहीं निमंत्रण में गये थे और वहाँ से घर लौटते वक्त मुंडेरवा नया पुरवा के पास अज्ञात बदमासों ने इनको रोककर जानलेवा हमला कर दिया, हमले में मीना गम्भीर रूप से घायल हो गईं तथा बचाव करने में प्रेमलाल को भी चोटें आई।शोर सुनकर लोगो को आते देखकर हमलावर मौके से फरार हो गये।घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपराध बृजेश कुमार यादव तथा एसएसआई राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये और घायलों को सीएचसी भेजवाया।लेकिन स्थिति ठीक न देखकर डॉक्टर ने उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया।।

No comments: