करनैलगंज / गोण्डा - घर से बारात लेकर निकले दूल्हे की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, लेकिन ऊपर वाले की कृपा से दूल्हा सहित कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये।घटना के बाद रोड़ पर दोनो तरफ भीषण जाम लग गया।बुधवार को करनैलगंज के हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार अजीत प्रताप दीक्षित के लड़के की बारात करनैलगंज कस्बे से जनपद सीतापुर के लिये जा रही थी, इसी बीच बारात करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित जँहगिरवा रेलवे क्रांसिग पर एक ट्रक ने दूल्हे की कार में ठोकर मार दिया।और इसी दौरान ट्रेन आ जाने से सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपराध बृजेश कुमार यादव तथा भभुआ चौकी से उपनिरिक्षक शिव शरन गौड़ अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और जाम हटवाकर यातायात बहाल करवाया।और जाम में फंसे बारातियों तथा अन्य राहगीरों की गाडियाँ वहाँ से रवाना हुई। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Feb 12, 2020
दूल्हे की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे कार सवार लगा जाम,पुलिस मौके पर।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment