Feb 13, 2020

विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा,राज्यपाल वापस जाओ के लगे नारे।

लखनऊ  - गुरुवार को विधानसभा की जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तो वहीँ विपक्ष का हंगामा भी शुरू हो गया।शोर शराबे और हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण हुआ।इस बीच सपा विधायकों द्वारा  राज्यपाल वापस जाओ - वापस जाओ के जमकर नारे लगाये गये।सदन में बिजली की बढ़ी दरों सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ विरोध हुआ तथा बैनर व पोस्टर लेकर विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी की।

No comments: