Feb 14, 2020

पुलवामा हमले में शहीद भारत माता के अमर सपूतों को दी गयी श्रद्धाजंलि।

करनैलगंज/गोण्डा - 

विगत वर्ष आज के ही दिन पुलवामा हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार को नगर के एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी ।


एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग के   डारेक्टर अजीत प्रताप दीक्षित प्रशिक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय,विष्णु शुक्ल,दिनेश कश्यप, गुफरान अंसारी,शहजादी,राहिला सहित प्रशिक्षुवों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर   शहीदों के आत्म शांति के लिये मौन धारण किया।औऱ उन्हें नमन करते हुये एकेडमी के प्रशिक्षक रमेश पाण्डेय सहित अन्य लोगो ने शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर यह संदेश दिया कि, शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। न केवल शहीदों के प्रति,बल्कि उनके परिजनों के प्रति भी सम्मान का भाव होना चाहिये। बताते चले कि विगत वर्ष 14 फरवरी के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सीआरपीएफ के जवानों से भरी एक बस को आतंकवादियों ने विस्फोट करके उड़ा दिया था। उस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।जिन्हें आज पूरा देश नमन कर रहा है ।


No comments: