करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर कोतवाली व कस्बा पुलिस का सँयुक्त चेकिंग अभियान चला, जिसमे होटलों, ढाबो, चौराहों तथा बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई।
संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे गहन पूँछताक्ष की गई। इस दौरान 172 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 36 वाहनों से 4600 रुपये नकद,ई चालान के माध्यम से 24400 रु इस तरह 29000 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये। इस दौरान पैदल गस्त व चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर प्रभारी निरीक्षक के के राणा, कोतवाल अपराध बृजेश कुमार यादव, एसएसआई राकेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव पूरे दल बल के साथ शामिल रहे।
संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे गहन पूँछताक्ष की गई। इस दौरान 172 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 36 वाहनों से 4600 रुपये नकद,ई चालान के माध्यम से 24400 रु इस तरह 29000 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये। इस दौरान पैदल गस्त व चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर प्रभारी निरीक्षक के के राणा, कोतवाल अपराध बृजेश कुमार यादव, एसएसआई राकेश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव पूरे दल बल के साथ शामिल रहे।



No comments:
Post a Comment