Feb 13, 2020

रवि प्रताप सिंह फिर सुर्खियों में, उनकी पुस्तक का महानिदेशक ने किया विमोचन।

मण्डलीय कार्यक्रम में पुस्तक का हुआ विमोचन।

करनैलगंज/गोण्डा -जनपद में ही नही बल्कि पूरे देश मे सुबिख्यात हो चुके करनैलगंज शिक्षाक्षेत्र अन्तर्गत धौरहरा स्कूल के आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है।गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक नन्हें चित्रकार का विमोचन होटल गोल्डन फेरी  (गोण्डा)में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द द्वार किया गया।सबसे महत्वपूर्ण और गौरव की बात यह है कि,इस पुस्तक के सभी चित्रों को स्कूल के छात्रों द्वारा बनाया गया है।
साथ ही साथ इसका सम्पादन भी विद्यालय के ही एक छात्र ने  किया है।गुरुवार को रवि प्रताप सिंह की पुस्तक के विमोचन के  दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोण्डा डा0 नितिन बंसल, डीएम बहराइच शम्भू कुमार, बलरामपुर कृष्णा करूणेश, श्रावस्ती यशु रूस्तगी, सीडीओ गोण्डा शशांक त्रिपाठी व सीडीओ बलरामपुर बहराइच व श्रावस्ती, के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा सहायक मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे। रवि प्रताप सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे अभिनव प्रयोग और परिश्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपदवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

No comments: