Feb 13, 2020

35वर्षीय युवक सड़क हादसे में घायल,मौत,4बच्चे व पत्नी अनाथ, मुकदमा दर्ज।

करनैलगंज /गोंडा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-परसपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास हुये सड़क हादसे में सकरौरा ग्रामीण(भिम्भा पुरवा) निवासी  भैरव प्रसाद 35 वर्ष गम्भीररूप से घायल हो गये और लखनऊ ले जाते वक्त उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा कि ,भैरव प्रसाद रात्रि में कहीं से निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान करनैलगंज-परसपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गये, जिन्हें तुरन्त सीएचसी भेजवाया गया  तथा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने हालत देखते हुये लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई।जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी को परसपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,उनके परिवार में उनकी पत्नी तथा 4 बच्चे हैं। भैरव प्रसाद की मृत्यु के बाद परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीँ है।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments: