Feb 14, 2020

अग्नि घटनाओ को लेकर जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित,24 घण्टे सेवा, इन नम्बरो पर करें काल

गोण्डा -

शुक्रवार को प्रभागीय वनाधिकारी आर0के0 त्रिपाठी ने बताया है कि वर्ष-2020 वन अग्नि काल में वनों में घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं का प्रभावी अनुश्रवण करने और वन अग्नि घटनाओं के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से सूचनाये एकत्र कर प्रभावी व त्वरित कार्यवाही हेतु प्रभाग स्तर पर एक फायर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कन्ट्रोल रूम चाौबीस घन्टे काम करेगा। गोण्डा वन प्रभाग के अन्दर वनों में अन्दर घटित होने वाली अग्नि घटनाओं की सूचना दूरभाष नम्बर 05262-230212 तथा मोबाइल नम्बर 7839435315 पर काॅल करके दी जा सकती है। उपरोक्त नम्बरो को जनहित में जारी किया गया है।

No comments: