नई दिल्ली -
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट बैठक की बैठक हुई,जिसमे अयोध्या में रामलला की सेवा व पूजा का करने का अधिकार देने की माँग उठी। आहुत बैठक में आगामी 19 फरवरी को होने वाली श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की पहली बैठक में अपनी मंशा व्यक्त करने की बात तय हुई है।अखाड़े के मुताविक सदियों से तथा पीढ़ियों से निर्मोही अखाड़े के वैष्णव बैरागी रामलला के सेवायत रहे हैं। इसके लिये उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है।निर्मोही अखाड़े की पंचायत के महंत दिनेन्द्रदास न्यास के सदस्य हैं फिर भी अखाड़े का मन्तव्य है कि,उनके लंबे अरसे के योगदान और भावना को दृष्टिगत रखते हुये ट्रस्ट में इस पंचायती अखाड़े के प्रतिनिधि सदस्यों की संख्या भी पांच तक होनी ही चाहिये।
No comments:
Post a Comment