Feb 17, 2020

खून से लथपथ मिला 25 वर्षीय युवती का शव,मिले चोट के निशान,हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका।

गोंडा - कोतवाली देहात अन्तर्गत परसा सोहसा गांव के पास मनवर नदी के तट पर बाग में सोमवार को एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है । युवती पूरी तरह से खून से लथपथ थी तथा उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल शव की शिनाख़्त नहीं हो पायी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लोगो द्वारा युवती की हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। परसा गाँव के करीब मनवर नदी के किनारे जहाँ पर युवती का शव मिला है वहाँ खून पड़ा था और चप्पल भी पाई गई गयी है।उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।शव के पास मिली वस्तुओं को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। युवती कुर्ती व नीले रंग की जीन्स पहने हुए थी। वहीँ मामले में सालपुर चौकी प्रभारी अरुण राव का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा।

No comments: