Feb 9, 2020

अनियन्त्रित ट्रक ने बच्चे को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत,घर मे कोहराम।

करनैलगंज/गोण्डा -  शनिवार को गन्ना लदे ट्रक से कुचलकर एक बच्चे की
 दर्दनाक मौत हो गई।  जिसकी सूचना से उसके घर मे कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि परसपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत भौरीगंज से शाहपुर मार्ग पर  मंगरैचन पुरवा मौजा बरतरा निवासी गणेशदत्त तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी 16 वर्ष बाइक से भौरीगंज से शाहपुर की तरफ जा रहा था इसी दौरान गणेश दत्त तिवारी के ही गन्ना के सेंटर रामपुर बरतरा से गन्ने लोड ट्रक आ रहा था जिसकी चपेट में आकर उसकी  मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में फंसकर वह करीब 10 मीटर तक घसीटता गया। परिजन मौके पर पहुंची पुलिस ने  ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया । घटना से परिजनो में कोहराम मच गया।

No comments: