करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को नगर में दो अलग-अलग जगहों पर लोगों द्वारा भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष तथा उपभोक्ता भण्डार के अध्यक्ष रहे स्व. बिंदेश्वरी प्रताप सिंह उर्फ लाल साहब की आसामयिक व आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया गया। भैरव बाबा मंदिर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित श्रद्धाजंलि सभा का संचालन कन्हैया लाल वर्मा तथा अध्छयता कृष्णा गोपाल वैश्य द्वारा की गई।। भाजपा नेता कृष्ण गोपाल वैश्य ने उन्हें नमन करते हुये कहा कि, लाल साहब के न रहने से पार्टी में उनकी कमी सदैव महसूस होगी,उन्होंने पार्टी में कई अहम पदों पर रहकर कार्य किया ।और वह हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे ।वह पार्टी के विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष भी रहे।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी चौक घण्टाघर स्थित आदि शक्ति भवानी माता मंदिर पर स्व.लाल साहब की में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें नमन करते हुये कार्यकर्ताओ और उनके करीबियों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
रविवार को आयोजित शोक सभा मे डॉ अरुण कुमार सिंह परसपुर,सुरेश कुमार मिश्रा, दुखहरन सिंह, शिवकुमार कांदू,मुकेश कुमार वैश्य, सुभाष पारीक,प्रलाद,चन्द्र शेखर, गोस्वामी,राम कुमार मौर्य,संजय यज्ञ सेनी, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पांडेय,आशीष गिरि,सरदार जोगिंदर सिंह,शेमेस्वर पाठक, ब्रर्जेश शर्मा, नरेंद्र सोनी, बीरेंद्र तिवारी, मोहित पांडेय,ओ पी तिवारी,अनिल गुप्ता,श्री राम सोनी,जगदीश्वर नन्द मिश्रा सहित अन्य कई लोगो ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी चौक घण्टाघर स्थित आदि शक्ति भवानी माता मंदिर पर स्व.लाल साहब की में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया और उन्हें नमन करते हुये कार्यकर्ताओ और उनके करीबियों द्वारा श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
रविवार को आयोजित शोक सभा मे डॉ अरुण कुमार सिंह परसपुर,सुरेश कुमार मिश्रा, दुखहरन सिंह, शिवकुमार कांदू,मुकेश कुमार वैश्य, सुभाष पारीक,प्रलाद,चन्द्र शेखर, गोस्वामी,राम कुमार मौर्य,संजय यज्ञ सेनी, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पांडेय,आशीष गिरि,सरदार जोगिंदर सिंह,शेमेस्वर पाठक, ब्रर्जेश शर्मा, नरेंद्र सोनी, बीरेंद्र तिवारी, मोहित पांडेय,ओ पी तिवारी,अनिल गुप्ता,श्री राम सोनी,जगदीश्वर नन्द मिश्रा सहित अन्य कई लोगो ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।




No comments:
Post a Comment