Feb 9, 2020

एम्बुलेंसकर्मियों की लापरवाही आयी सामने,जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत।



करनैलगंज /गोंडा - प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुबिधायें उपलब्ध कराने के चाहे जितनी कोशिश क्यो न की जा रही हो लेकिन जिम्मेदारों द्वारा सरकारी व्यवस्था को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है,जिससे एक तरफ आमजनमानस को समय से स्वास्थ्य सुबिधा मुहैया नही हो पा रही है वहीं ये जिम्मेदार लोग सरकार की मंशा पर पानी फेरकर उसे बदनाम करने से बाज़ नही आ रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम जहाँगीरवा निवासी मोहम्मद इरफान ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा है कि, विगत पाँच फरवरी की रात्रि करीब डेढ़ बजे उनकी माँ की तबियत अचानक खराब हो गयी जिसके लिये उसने 108 नम्बर पर फोन किया तो उसे बताया गया कि गाड़ी हलधरमऊ से आ रही है,करीब आधे घण्टे बाद एम्बुलेंस UP32EG0081पहुंची हालत बिगड़ती देख जब उसने एम्बुलेंस कर्मियों से ऑक्सीजन लगाने को कहा तो एम्बुलेंस कर्मी ने बताया कि आक्सीजन खत्म हो गया है।आरोप है कि यदि आक्सीजन एम्बुलेंस में होता तो उनकी माता जी को शीघ्र ही आराम मिल जाता, ऐसी विभागीय लापरवाही की वजह से मेरी माता जी की जान भी जा सकती थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचने पर जब माता जी को ऑक्सीजन लगाया गया तब उन्हें कुछ आराम मिला और उनकी जान बच सकी। ऑक्सीजन खत्म होने के बाद ऑक्सीजन न भरवाने वाले कर्मचारी के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर इरफान ने  दोषी एम्बुलेंस कर्मियों के विरुद्ध करवाई करने की मांग की है।

No comments: