Feb 8, 2020

ओवरटेक करने के चक्कर मे रोडवेज़ ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन घायल।

सिकंदराराऊ/अलीगढ - अलीगढ़ रोड स्थित विलार गांव के पास ओवरटेक करते समय लोनी डिपो बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमे बाइक सवार भाई-बहन सहित तीन एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा रोडवेज बस और चालक को कब्जे मे लेकर मामले की जाँच की जा रही है।और घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है,जिन्हें  वहां से अलीगढ रेफर किया गया ।बताया जा रहा है कि,विजय पुत्र सतेंद्र पाल वहन हेमलता भांजी खुशबू उम्र 14 वर्षीय व भांजा गुननू उम्र 4 वर्षीय साक्षी 6 वर्ष बाइक से अजगरा से दरियापुर जा रहे थे जेसे ही अलीगढ रोड पर स्थित गांव विलार के समीप पंहुचे तभी सामने अलीगढ की तरफ  से आ  रही रोड बस ने ओवर टेक करके सामने से टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जंहा पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे सभी को बागला रेफर कर दिया और रोडवेज बस और चालक साजिद पुत्र अयुव निवासी लोनी गाजियाबाद को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जाँच कर रही है।

No comments: