लखनऊ - पुलिस कमिश्नरी में लखनऊ के अमीनाबाद थानाक्षेत्र अन्तर्गत गड़बड़झाला मार्केट में पुलिस की गुंडई का एक मामला सामने आया है। मामले मे एक दरोगा पर दुकानदार को मारा धक्का मारकर उसके साथ बदसलूकी करने तथा पैसा माँगने का आरोप लगाया है।इतना ही नहीं दरोगा पर पीड़ित की माँ से भी बदसलूकी करने की बात सामने आई है।वर्दी में गुंडई की पूरी घटना CCTV में कैद हुई। मामले में पीड़िता ने 112 पर की शिकायत दर्ज कराई तो दरोगा ने 112 पर शिकायत करने पर दी महिला को धमकी दे डाली और नाराज़ होकर पीड़िता को ही थाने ले जाकर बैठा दिया।
Feb 21, 2020
दरोगा की गुंडई आयी सामने,दुकानदार व उसकी माँ से बदसलूकी,करतूत सीसीटीवी में कैद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment