करनैलगंज भारत आटो सेल्स हीरो शोरूम पे शनिवार को एजेंसी ओनर वसीम अहमद , मैनेजर बालमुकुन्द तिवारी आर0एस0ई0 जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं उदयवीर वाजपेयी ने हीरो की नई बीएस6 बाइक के बारे में बताया। हीरो ने बीएस6 एच एफ डीलक्स को बाजार में उतारा है। इसकी शुरूवाती एक्स शोरूम कीमत 55925 रूपये है। बीएस6 एच एफ डीलक्स दो वैरायटी में उपलब्ध है। बीएस6 एच एफ डीलक्स में "Xsence" टेक्नोलाजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। नई बीएस6 एच एफ डीलक्स हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च एण्ड डवलपमेंट (R&D)हब में डिजाइन और डवलप किया जाता है।
भारत आटो सेल्स ओनर वसीम अहमद ने ग्राहको को बताया कि हमारी एजेन्सी पे 13000 तक की बचत का बम्पर धमाका चल रहा है और फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है आप सभी ग्राहक इस आॅफर का लाभ उठा सकते है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अरूण कुमार पाण्डेय, मो.अहमद, मो.फरियाद, और सभासद गण मो.जमील, मो.जुबेर, हेतराम मौर्य, एड.मो.अकबाल, डा.प्रदीप सिंह ,महेश दत्त मिश्रा,आनन्द कुमार,मो उमेर, सर्वेश श्रीवास्तव,पँ रामकेवल महराज,हरिशचंद्र सिंह, किशनु पण्डित, सरोज सिंह, मुकेश मिश्रा एडवोकेट,जितेंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह,लालबाबू मिश्रा एडवोकेट,मो सालिम,नवीन सिंह, मो आलम,दीप नारायन शुक्ला, सहित तमाम ग्राहक भी मौजूद रहे।
भारत आटो सेल्स ओनर वसीम अहमद ने ग्राहको को बताया कि हमारी एजेन्सी पे 13000 तक की बचत का बम्पर धमाका चल रहा है और फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है आप सभी ग्राहक इस आॅफर का लाभ उठा सकते है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अरूण कुमार पाण्डेय, मो.अहमद, मो.फरियाद, और सभासद गण मो.जमील, मो.जुबेर, हेतराम मौर्य, एड.मो.अकबाल, डा.प्रदीप सिंह ,महेश दत्त मिश्रा,आनन्द कुमार,मो उमेर, सर्वेश श्रीवास्तव,पँ रामकेवल महराज,हरिशचंद्र सिंह, किशनु पण्डित, सरोज सिंह, मुकेश मिश्रा एडवोकेट,जितेंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह,लालबाबू मिश्रा एडवोकेट,मो सालिम,नवीन सिंह, मो आलम,दीप नारायन शुक्ला, सहित तमाम ग्राहक भी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment