Feb 15, 2020

कार सवार युवकों ने किया युवती को अगवा,दो गिरफ्तार,2फरार,पुलिस सक्रिय।

लखनऊ -  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार सवार युवकों ने जानकीपुरम क्षेत्र में युवती को अगवा कर लिया घटना के बाद करीब दो घंटे बंधक रखने के बाद युवती को लड़कों द्वारा छोड़ दिया गया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दो अभी  फरार बताये जा रहे हैं। वहीं पुलिस के मुताविक उक्त घटना संदिग्ध मानी जा रही है,आरोपी लड़के व युवती पूर्व के परिचित बताये जा रहे हैं। मामले में परिजनों द्वारा  पुलिस को  अपहरण की सूचना दी गयी है ।और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें सक्रिय की गई हैं। उधर दो घण्टे बाद लड़की खुद ही अपने घर पहुंच गई ।

No comments: